एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की नार्थ कैरोलीना स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ता ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है , जिसमे अल्ट्रासाउंड में हड्डी और धातु के आर पार देखना संभव होगा । अल्ट्रासाउंड की किरणे ठोस परतों , जैसे हड्डी और धातु के पार नहीं जा सकती । इसलिए अल्ट्रासाउंड में अब तक पेट की मांसपेशियों के पार ही देखा जा सकता था । किन्तु एक नए प्रकार का मेटा मेटीरियल तैयार किये जाने के बाद अल्ट्रासाउंड की तकनीक उत्करिस्ट परिणाम देगी ।
इस नयी तकनीक में अल्ट्रासाउंड में मस्तिस्क में रक्त के पर्वाह तक की निगरानी संभव होगी । इससे मस्तिस्क के ट्यूमर को देखना संभव होगा । इससे इसका इलाज भी पहले से सरल हो जाएगा । नार्थ केरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता और पीएचडी के विद्दार्थी "टैरी चैन शेन "ने बताया की इस मेटा मेटीरियल का प्रयोग मकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए भी हो सकता है
No comments:
Post a Comment