Sunday 15 May 2016

More Interesting Things about Hitler (in Hindi)

        


  
  •  हिटलर ने शादी नहीं की थी  
  • हिटलर एक धर्म विशेष के लोगों को देश  का दुश्मन मानता था
  • हिटलर के समर्थकों को उसकी आलोचना बर्दाश्त नहीं होती थी
  • हिटलर ने बचपन में पेंट करने और रंग बेचने का काम किया था
  • सारे प्रचार के साधन , अख़बार , पत्र-पत्रिकाएं हिटलर के प्रचार में लगे थे 
  • हिटलर ने तमाम मजदुर आंदोलनों को कुचल दिया था
  • हिटलर अपने विरोधिोयों को देशद्रोही कहता था 

  • हिटलर नाजी पार्टी में एक साधारण सदस्य की तरह भर्ती हुआ था और फिर सारे विद्रोहियों को समापत कर पार्टी का बड़ा नेता बन गया था 

  • हिटलर यह प्रचार करके सत्ता में आया था की वो देश की   समस्याओं को चुटकी में खत्म कर देगा 

  • हिटलर ने सत्ता में आने के बाद समस्याओं को खत्म नहीं किया , लेकिन उसने जर्मनी को जरूर बर्बाद कर दिया 
  • हिटलर ने सत्ता प्राप्ति के लिए  नारा दिया था :
        "Good Times Will Come"    मतलब   "अच्छे दिन आएंगे"
  • हिटलर की पार्टी जब जीती और वह पहली बार जर्मनी की संसद में गया तब वह खूब रोया 

  • हिटलर ने झूठ झूठ बोलकर सत्ता हासिल की 

  • हिटलर को सजने-सवरने का बहुत शोंक था 

  • हिटलर झूठ को सच बताने की कला में बहुत माहिर था 

  • हिटलर हमेशा " मैं मैं मैं " ही किया करता था 

  • हिटलर को रेडियो पर भाषण देने का बड़ा शोंक था 

  • हिटलर की एक प्रेमिका थी जिसकी वह जासूसी करवाता था 

  • हिटलर अपने भाषणों में " Friends Friends "मतलब मित्रो मित्रो का उपयोग  करता था 

  • हिटलर को फोटो खिचवाने का बड़ा शोंक था

     

No comments: